Samachar up :कोरोना संक्रमण के बीच यूपी बोर्ड ( UP BOARD PAPER ) की परीक्षाएं कराए जाने का मामला एक बार फिर चर्चा पर है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर कोविड टीकाकरण होने के बाद परीक्षाएं कराने की मांग दोहराई है। UP BREAKING NEWS
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पहले टीका, फिर परीक्षा। बता दें कि,अखिलेश यादव इससे पहले भी सूबे की योगी सरकार से मांग कर चुके हैं कि, पहले यूपी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को टीका लगाया जाए, उसके बाद ही परीक्षा की बात की जाए। UP BREAKING NEWS
अब 18 से 44 साल के लोग बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगा सकेंगे
उदयवीर सिंह का ट्वीट UP BOARD PAPER
इस बीच, सपा के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने भी परीक्षाओं के सिलसिले में किसी का नाम लिए बगैर एक ट्वीट में कहा बच्चे नहीं हैं आपके तो क्या हुआ, दूसरों की चिंता समझो। पहले टीका फिर परीक्षा।
जानें, क्या हैं कोरोना वैक्सीन लगवाने के फायदे
उन्होंने कहा कि, छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे भारत सरकार। ”नो एग्जामिनेशन विदाउट वैक्सीनेश’’ हैशटैग से किए गए एक अन्य ट्वीट में उदयवीर ने कहा, समाजवादी पार्टी के लिए आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि, सपा सरकार आते ही सबसे पहले छात्रों और युवाओं का पूर्ण टीकाकरण करा कर ही बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। UP BREAKING NEWS