UP Board Exam Tips : कैसे करें आखिरी वक्त में परीक्षा की तैयारी?

0
1717
up board exam preparation, samachar up, up news

18 फरवरी में यूपी में बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। परीक्षार्थियों पर प्रेशर होगा कि बचे हुए आखिरी दिनों में क्या करे और कैसे करें? तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जो आखिरी समय में करने से काफी कुछ फायदा हो सकता है।

  • परीक्षा की तैयारी करते हुए पिछले 10 सालों के पेपर्स पर एक बार नजर जरूर लगा लें। इससे आपको पेपर के पैटर्न का अंदाजा लग जाएगा।
  • बाकी बचे हुए दिनों में कुछ न शुरू करने के बजाय रिवीजन पर ध्यान दें।
  • कभी भी परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण सवालों की लिस्ट तैयार ना करें क्योंकि ऐसा करने से आप अपने आपको सीमित दायरे में बांध लेते हैं और अगर इन सब के बीच परीक्षा के पैटर्न में कहीं मामूली बदलाव भी आ जाए तो आप वहां खुद को असहाय कर लेते हैं।
  • कभी भी किसी भी टॉपिक को रटने की कोशिश ना करें। इससे आप खुद को ही परेशानी में डाल सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि चीजों को समझने की कोशिश करें।
  • इससे पहले कि आप सब्जेक्ट के उन हिस्सों को दरकिनार करना शुरू करें जिन पर आपकी पकड़ थोड़ी कमजोर है, उन वीक एरिया पर थोड़ी ज्यादा मेहनत करके उन्हें मजबूत बना लें। इससे फायदा ये होगा कि जिन एरिया में आप मजबूत हैं वो आप रिवीजन से ठीक कर सकते हैं और जिन पर आपकी पकड़ कमजोर है वो भी ठीक हो जाएंगे।