Thursday, November 20, 2025

“सीएम योगी ही बनवाएंगे राम मंदिर”

सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले को लेकर करीब दो हफ़्तों से लगातार सुनवाई चल रही है. कोर्ट में सुनवाई भले ही चल रही हो लेकिन इसको लेकर नेता बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

इसी कड़ी में अब योगी आदित्यनाथ सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री पंडित सुनील भराला ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री पंडित सुनील भराला का दावा है कि भगवान राम का मंदिर निश्चित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में बनाया जाएगा। वह एक निर्णायक व्यक्ति हैं। वह अपने हाथों से मंदिर का निर्माण करेंगे। उनके पास तो ‘अपार शक्ति’ है।

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News