UP Investors Summit 2018
‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018’ (UPIS) का शुभारंभ बुधवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ. समिट में प्रधानमंत्री समेत देश के कई बड़े बड़े उद्योगपतियों ने ही सिरकत की. यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 में उद्योगपति मुकेश अंबानी , गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत 5 हजार उद्योगपति शामिल हुये.
अगर पुरे दिन का लेखा जोखा देखा जाये तो आज का दिन मानों उत्तर प्रदेश को एक नई मुकाम पर ले जाने का जो सपना होता है देखा गया. आप भी पढ़िए पुरे दिन का लेखा जोखा.
पहले दिन की खास बातें
- -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- 40 लाख नौजवानों को देंगे तीन साल में रोजगार
- 250000 लोगों को डिफेंस कॉरिडोर से मिलेगा रोजगार
- 04 लाख 28 हजार करोड़ रुपए का कुल निवेश मिला
- 1045 एमओयू पर किए गए दस्तखत.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की और उत्तर प्रदेश के लोगों की जम कर तारीफ़ की.
- 01 लाख युवाओं को नौकरी देगी रिलायंस इंड्रस्टीज
किसने क्या कहा-
- मुकेश अंबानी ने कहा कि दिसंबर तक सभी गांवों में जियो कनेक्शन होगा और एक लाख को नौकरियां.
- टाटा ने दावा किया है कि 30 हजार को नौकरी देंगे और टीसीएस नहीं बंद होने की बात कही.
- कुमार मंगलम बिड़ला 400 गांवों का कायाकल्प करेंगे.
- सुभाष चंद्रा ने कहा कि वह पहले यूपी में तीन हजार करोड़ का ही निवेश करना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के भरोसे के बाद आने वाले समय में 1800 करोड़ का निवेश करेंगे.
- इन्वेस्टर समिति में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा ने कहा कि उनकी कंपनी वाराणसी में यूपी की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी लगाएगी. उन्होंने कहा कि हम उप्र में 25 हज़ार करोड़ निवेश करेंगे.
- अडानी ग्रुप ने ऐलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश में अगले 5 साल में वह 35 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहा है.
[…] UP Investors Summit 2018 […]
Comments are closed.