Friday, January 16, 2026

सेक्स रैकेट में पकड़ा गया भाजपा का ये नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

भोपाल:– अगले साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में भाजपा राज्य में अपनी सरकार बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. लेकिन ऐसा होना इस बार शायद मुश्किल हो जाये क्योंकि मध्य प्रदेश में भाजपा एक बार फिर से विवादों में है. दरअसल चैनल ईटीवी के मुताबिक भाजपा नेताओं पर ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है.

 

खबर के अनुसार साइबर पुलिस ने राजधानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। मामले में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज शाक्य को आठ साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके चंगुल से महाराष्ट्र और मेघालय से आईं चार लड़कियों को भी छुड़ाया गया है।

 

पुलिस ने जब इस मामले की जाँच की, तो पता चला कि वेबसाइट के जरिये ग्राहकों को बुकिंग की सुविधा के साथ लड़कियां मुहैया कराई जा रही थी. ये ऑनलाइन सेक्स रैकेट शहर के सबसे पॉश इलाके ई-7 अरेरा कॉलोनी में हो रहा था. पुलिस ने वहां छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के चंगुल से महाराष्ट्र और मेघालय के चार लडकियों को भी बचाया.

सेक्स रैकेट
photo- news18india

पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग अलग-अलग वेबसाइट खासकर नौकरी से संबंधित वेबासाइट से डाटा लेकर लड़कियों का बायोडाटा खंगालते थे और उन्हें फोन कर नौकरी का झांसा देकर भोपाल बुलाते थे। उन लड़कियों को रिसेप्शन, कॉल सेंटर, ब्यूटी पार्लर समेत प्राइवेट सेक्टर की कई नौकरियों का लालच देकर उन्हें अपनी जाल में फंसा लेते थे। उनमें से कुछ लड़कियां लोभ में फंस जाती थीं जिन्हें बाद में देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था।

 

क्या था पूरा मामला..?

गौरतलब है की अभी ज्यादा दिन नहीं बीते है जब भाजपा आईटी सेल के नेता को को आंतकवाद निरोधी दस्ते ने जासूसी कांड में गिरफ्तार किया था। इस मामले में ध्रुव सक्सेना समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीँ अब एक बार फिर से भाजपा फिर से विवादों में आ गयी है. बतादें की गिरफ्तार नीरज शाक्य मध्य प्रदेश बीजेपी एससी मोर्चा का मीडिया प्रभारी है।

 

 

2 COMMENTS

  1. […] दरअसल आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है. […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News