मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इलाहाबाद और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के खिलाफ जांच कराने का फैसला किया है।
इसके लिए मंत्रालय ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से निर्देश देने का अनुरोध किया है। मंत्रालय को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी जमीरुद्दीन शाह और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी आर एल हंगलू के खिलाफ वित्तीय, प्रशासनिक और अकादमिक अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। इसके बाद मंत्रालय ने दोनों कुलपतियों के खिलाफ जांच कराने की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन को प्रपोजल भेजा है।
शाह की नियुक्ति मई 2012 में पिछली यूपीए सरकार ने की थी जबकि हंगलू की नियुक्ति पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यकाल में हुई थी। वहीँ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जा हटाने की सरकार के हलफनामे का विरोध करने के बाद से ही निशाने पर हैं।