दिल्ली — टीवी मीडिया की जानी मानी पत्रकार और संपादक बरखा दत्त ने एनडीटीवी से अपना 21 साल पुराना रिश्ता रविवार खत्म कर दिया। इतने साल तक लगातार एक ही मिडिया से जुड़े रहने के बाद अचानक इस्तीफे की ख़बर लगते ही मीडिया गलियारे में ये चर्चा का बिषय बनने के साथ ही ये सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंडिंग में भी चल रहा है। 
आखिर ऐसा कौनसा कारण था जिससे बरखा दत्त को इस्तीफ़ा देना पड़ा.?

दरअसल आप को बता दें कि बरखा दत्त काफी दिनों से इस प्रयास में थी की अपना खुद का एक वेंचर खोलें जिसे वो सोशल मीडिया पर खबर देते हुए इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि एनडीटीवी के साथ उनका सफर शानदार  रहा और अब नये साल के अवसर पर वो मीडिया में अपना नया वेंचर शुरू करेगी हालांकि अभी किसी भी प्रकार के नाम की घोषणा नही की।

गौरतलब है कि बरखा दत्त साल 1999 में एनडीटीवी के लिए कारगिल युद्ध के दौरान कवरेज से भारत के साथ साथ दुनिया में भी फेमस हुई थीं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र के कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। हालांकि, बरखा दत्त का नाम राडिया टेप में सामने आने से विवादों में पड़ गई थी। जिससे उनकी छवि भी धूमिल हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here