Friday, July 26, 2024

टिकट न लेने पर अब नही देना पड़ेगा जुर्माना, रेलवे ने शुरू की ये नई सेवा

रेलवे:- अक्सर यात्रियों के साथ सबसे बड़ी परेशानी रहती है भागदौड़ में ट्रेन छूटने के डर से टिकट ना लेना। जिसके वजह से उनपर टीटीई जुर्माना भी लगाता था। लेकिन अब ऐसा नही होगा अब भले ही आप टिकट ना ले पाए तो उसके लिए जुर्माना नही देना होगा।

दरअसल रेलवे ने एक नई सेवा शुरू की है जिसके चलते अब यात्रियों को टिकट मिल सकेगा। जिन यात्रियों का टिकट जल्दबाजी में लेना छूट जाता है उनको अब कोई परेशानी की जरूरत नही है।


बतादें रेलवे ने व्यवस्था की है जिसमे यात्री अगर टिकट टिकट लेना भूल गया है या जल्दबाजी में नही ले पाया है तो वो ट्रेन में टिकट ले सकता है। यानी कि अब टीटीई से डरने की जरूरत नही है। बस आपको टिकट न लेने का कारण बताना होगा और आपको टिकट मिल जाएगा। ट्रेन में टिकट लेने के लिए तय किराए के अलावा 10 रुपये अतिरिक्त देना होगा।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News