Wednesday, February 12, 2025

ईवीएम मशीन में हुई है छेड़खानी..!!

चुनाव परीणाम:- ​यूपी चुनाव के नतीजे अब लगभग सामने आ चुके है, जिसमे भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। लेकिन वहीँ विपक्ष इस आकड़ें से परेशान होकर अब ये आरोप लगा रही है कि EVM से छेड़छाड़ किया गया है जिस वजह से ऐसे रिजल्ट्स सामने आ रहे है।

Also read :- बीजेपी ने खत्म की सस्पेंस ये होंगे यूपी के सीएम..! 

राजबब्बर का बड़ा बयान..!!

  • दरअसल ये आरोप और कोई नहीं बसपा सुप्रीमो मायावती लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम पर लोगों ने चाहे किसी भी दल के निशान पर बटन दबाया हो लेकिन ईवीएम ने सिर्फ भाजपा को ही वोट दिया। 

Also read:- 

    मायावती ने आरोप लगाते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो यूपी विधानसभी चुनाव रद्द कराकर फिर से चुनाव कराएं। उन्होंने कहा कि अगर मोदी और अमित शाह दूध के धुले हैं तो बैलेट पेपर से फिर से चुनाव करा लें सही स्थिति सामने आ जाएगी।

    इसके साथ ही मायावती ने कहा कि उन्होंने  इस बारे में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है कि लोगों को अब ईवीएम मशीन में भरोसा नहीं रह गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    15,900FansLike
    2,300FollowersFollow
    500SubscribersSubscribe

    Trending News