लखनऊ:-किसान यात्रा, राहुल संदेश यात्रा के बाद कांग्रेस अब दलित यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा लगभग सभी जिलों तक पहुंचेगी। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने चार टीम गठित की है।

  • कांग्रेस दलित यात्रा को 11 नवंबर से निकालेगी। लगभग दो माह चलने वाली यह यात्रा हर जिले में पहुंचेगी, ये यात्रा दो महीने तक होगी।

राजबब्‍बर के हाथों में प्रदेश की कमान

दलित यात्रा के लिए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने चार टीम गठित की है। इसके अलावा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर तक 70 पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। जो पूरी यात्रा पर निगरानी रखेंगे। इन यात्राओं के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन प्रक्रिया पर भी निगरानी रखी जाएगी। आपको बता दें कि जब से राजबब्‍बर के हाथों में प्रदेश की कमान आई हैं तब से प्रदेश कार्यकर्ताआें में थोड़ा जोश जरूर आया है। खासकर वेस्‍ट यूपी में राजबब्‍बर की काफी पैठ भी है।

सदमे में बसपा…

दलित यात्रा से सबसे ज्यादा सदमे में बसपा पार्टी है, जिनका लगभग वोट दलित से रहता है । अगर कांग्रेस बसपा के दलित वोट में सेंधमारी कर लेता है तो बसपा को ये कोई सदमे से कम नहीं होगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here