खाल सहित उखड़ गये लड़की के बाल, सेल्फी लेने के चक्कर में….

बाघपत:- सेल्‍फी के चक्‍कर में न जाने अब तक कितनों की जान गई लेकिन इसका शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  ऐसे  ही अब ये घटना भी तेज़ी से वायरल हो रहा जिसमे एक लड़की का  सेल्फी लेने के चक्कर में जान जाने से बची और उसके बाल खल सहित उखड़ गये, यह  घटना उत्तर प्रदेश के बाघपत ज‍िले में आयोजित एक मेले की है।

सेल्‍फी के कारण एक लड़की के साथ जो हुआ, उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और शायद इस वीडियो को देखने के बाद आप सेल्‍फी के चक्‍कर में अपनी जान से खिलवाड़ नहीं करेंगे।

 

https://youtu.be/oXQA_8ZPQ0I

 

दरअसल 16 साल की एक लड़की अपनी सहेली के साथ झूले में बैठकर सेल्‍फी ले रही थी। सेल्‍फी लेने वाली इस लड़की के बाल झूले में फंसकर लिपट गए और देखते ही देखते कुछ सेकंड में सिर के बाल खाल सहित उखड़ गए। वहीं इस हादसे में लड़की जान बहुत ही मुश्किल से बच पाई।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फंसी लड़की को छुड़ाने की कोश‍िश की जा रही हैं। वहीं उसके दोस्‍त उसे हिम्‍मत देते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मु‍ताबिक इस लड़की को बचा लिया गया था और अस्‍पताल में उसका इलाज चल रहा है।

बड़ा सर्वे:-यूपी विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल, लेकिन CM के लिए मायावती पहली पसंद…

सर्वे:- इंडिया टूडे और एक्सिस पोल के द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार बीजेपी का कमल खिलता नज़र आ रहा है, यूपी विधानसभा चुनाव में BJP 170-183 सीट जीत सकती है। वहीं CM के लिए मायावती पहली पसंद है उनके खाते में 115-124 सीट आ सकती है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 94-103 सीटों पर जीत मिल सकती है। सर्वे के अनुसार शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री बनाने का लाभ कांग्रेस को मिलता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस का दहाई के अंक में पहुंचने में भी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

यह सर्वे 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच कराया गया। 403 विधानसभा क्षेत्रों में 22,231 लोगों से राय ली गई।

  • पूर्वी क्षेत्र भजपा को सबसे ज्यादा फायदा 
  • सर्वे के अनुसार पूर्वी यूपी की अगर बात की जाए तो भाजपा 33 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है।  इस क्षेत्र में विधानसभा की 167 सीटें हैं। इस क्षेत्र में दूसरे नम्बर पर बसपा है जिसे 28 फीसदी सीट मिलने की बात कही जा रही है, और वहीँ  सपा को 22 फीसदी और कांग्रेस 5 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
  • पश्चिमी क्षेत्र में भी भाजपा की लहर
  • पश्चिमी यूपी में भी भाजपा की लहर दिख रही है, 136 सीटों में 31 फीसदी वोटों के साथ भाजपा बढ़त बना सकती है। वहीँ  बसपा और सपा को 27-27 फीसदी वोट मिल सकते हैं। जबकि कांग्रेस के पक्ष में चार फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
  • सपा मध्य क्षेत्र में आगे 
  • सपा को 81 सीटों में 29 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है जबकि दूसरे नम्बर पर उसकी प्रतिद्वंद्वी बसपा है जिसे सपा से एक फीसद कम यानी 28 फीसदी वोट मिल रहा है। कांग्रेस को यहां 6 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोटर दिख रहे हैं।
  • बुंदेलखंड में बसपा आगे
  • बुंदेलखंड में 34 फीसदी वोटों के साथ बसपा सबसे आगे है। भाजपा 32 फीसदी वोटों के साथ दूसरे और सपा 16 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर आ सकती है। कांग्रेस को 06 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट जा सकते हैं।
  • मायावती सीएम पद के लिए पहली पसंद (वोट प्रतिशत)
    मायावती: 31%
    अखिलेश: 27%
    राजनाथ सिंह: 18%
    योगी आदित्यनाथ: 14%
    प्रियंका वाड्रा: 02%
    शीला दीक्षित : 01%

    तो इस कारण से दीपा वापस कर रहीं सचिन की दी हुई बीएमडब्ल्यू कार ….

    दिल्ली:- भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को रियो ओलंपिक में कमाल की परफॉर्मेंस करने के लिए तोहफे में सचिन तेंदुलकर के द्वारा  बीएमडब्ल्यू कार मिली थी। लेकिन खबर अब ये आ रही कि दीपा कर्माकर ने ये कार लौटाने का फैसला किया है।

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दीपा ने ये कहकर कार लौटाने का फैसला किया है कि त्रिपुरा में उनके गृहनगर अगरतला में न तो इस कार लायक सड़कें हैं और ना ही कोई सर्विस सेंटर है। परिवार इसका खर्च भी उठाने की हालत में नहीं है।

    दीपा के कोच बिंशेश्वर नंदी ने बताया कि ये कार महंगी है और इसका मेंटीनेंट भी आसान नहीं। परिजनों से बात करने के बाद हमने ये कार नहीं लेने का फैसला किया है।

    गौरतलब है की सचिन तेंदुलकर ने 30 लाख रुपये की ये कार दीपा के अलावा बैडमिंटन में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु और कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को भी ऐसी ही कार रियो में कमाल की परफॉरमेंस करने के लिए तोहफे में दिया था ।।

     

    भाजपा नेता ने नवाज के साथ राहुल गांधी के पुतले को रावण के रूप में जलाया…

    इलाहाबाद:-जहां हर तरफ बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए बुराई रूपी रावण को जलाया जा रहा है वहीं इलाहाबाद सोरांव में कुछ लोगों ने रावण के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और कोंग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पुतले को रावण के रूप में जलाया।

    इलाहाबाद के सोरांव इलाके में लोगों ने रावण के रूप में पकिस्तान के प्रधानमंत्री और कोंग्रेस के के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को रावण के रूप में उनका पुतला जला दिया ।  वहीं भाजपा नेता काशी प्रांत सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस तरह पाक बार-बार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।उसको लेकर सोरांव गांव के लोगों ने इस दशहरे में पाकिस्तान रूपी रावण को जलाकर दशहरा मनाया। उसी प्रकार राहुल गाँधी भी अपने बयानबाजी पर  नियंत्रण रखें वरना हर साल रावण नहीं राहुल गाँधी जलाये  जायंगे।।

    इसके अलावा राम बारात में और मेले में आये लोगों ने जम कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाये ।

    पाक वापस मांग रहा डांसिंग गर्ल की मूर्ति…

    लाहौर:-सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाक ने भारत से 5000 वर्ष पुरानी मोहनजोदाड़ो की कांसे की डांसिंग गर्ल की प्रतिमा वापस देने के मांग की है।

    बेरिस्टर जावेद इक़बाल जाफ़री ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर पाक सरकार को इस मामले में कदम उठाने को कहा।

    जाफ़री का कहना है की ये लाहौर म्यूजियम की संपत्ति है। ये उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी मोनलिसा।

    10.5 सेंटीमीटर लंबी यह इस प्रतिमा को 1926 में ब्रिटिश पुरातत्वविद अर्नेस्टन मैके ने सिंध में सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन शहर, मोहनजोदाड़ो से निकला था।

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ बातें जो आपको नहीं पता होगा…

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज ७४ साल के हो गये, आइये जानते उनसे जुड़े कुछ बातें..

    1. एक समय था जब वो बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से जाने जाते थे। अभी तक अमिताभ की 20 फिल्मों में उनका नाम विजय था। 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ ऐसी पहली फिल्म थी जिसमें उनका नाम विजय था। बिग बी से जुड़ी कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें जानने के लिए क्लिक करें…
    2. अमिताभ बच्चन की ज्यादातर सफल फिल्मों जैसे ‘दीवार’, ‘शोले’ और ‘मुकद्दर का सिंकदर’ में उनके किरदार को ऑन-स्क्रीन मरा हुआ दिखा गया था। फिल्म ‘कूली’ के अंत में भी ऐसा ही दिखाया जाना था लेकिन सेट पर अमिताभ खतरनाक हादसे का शिकार हुए, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची थी। इसके बाद निर्देशक मनमोहन देसाई ने क्लाइमेक्स में बदलाव किया और अंत में बिग बी के किरदार को जिंदा रखा गया।
    3. अमिताभ ने ‘गुड्डी’, ‘गोल माल’ और ‘हीरो हीरालाल’ जैसी फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे। इन फिल्मों में वो अपनी असल पहचान यानि अमिताभ बच्चन के तौर पर ही दिखे थे।
    4. अमिताभ ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया। उन्होंने विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ का गाना ‘एकला चलो रे’, फिल्म ‘बोल बच्चन’ का टाइटल सॉन्ग और ‘लावारिस’ का ‘मेरे अंगने में’ जैसे कई गाने गुनगुनाए हैं।
    5. फिल्मों की तरह अमिताभ ने टीवी पर भी अपना जलवा बिखेरा था। जिस दौर में फिल्मी सितारे छोटे पर्दे को कमतर आंकते थे और इससे दूरी बना रखी थी, उस वक्त अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने की चुनौती अपने हाथ में ली।

    (साभार अमर उजाला )

    यूपी में युवाओं के लिए फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम करने का मौका…

    उत्तर प्रदेश –अब वो दिन  दूर नहीं जब फिल्मो में रूचि रखने वाले यूपी के युवा जो फिल्म में काम करने के लिए इच्छुक रहतें हैं उनके लिए फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम करने का सपना जल्द ही पूरा जायेगा। इसके लिए उप्र कौशल विकास मिशन ने पहल शुरू कर दिया है।

    मिशन के तहत युवा वर्ग को फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित विभिन्न विधाओं की ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया गया है। यूपी में इस तरह की ट्रेनिंग पहली बार शुरू होने जा रही है।

    मिशन ने ट्रेनिंग देने के लिए फिलहाल नोएडा की बैग फिल्म मीडिया लिमिटेड कंपनी से ट्रेनिंग पार्टनर के तौर पर अनुबंध किया है। दरअसल फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाओं और यूपी में मैनपावर की प्रचुर उपलब्धता को देखते हुए कौशल विकास मिशन ने इस क्षेत्र में  ट्रेनिंग दिलाने का निर्णय लिया है।

    शुरूआत में करीब 2000 युवाओं को बैग फिल्म से ट्रेनिंग दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चयनित लोगों को फिलहाल फिल्म प्रोडक्शन से संबधित 6 कोर्स के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी कोर्स के लिए 190 घंटे से लेकर 550 घंटे की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

    (साभार-अमर उजाला )

    हिन्दू नहीं हैं राहुल गांधी:-साक्षी महाराज

    मैनपुरी(समाचार युपी):-अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले साक्षी महाराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिन्दू नहीं मानतें हुए उन्हें ‘राजनीति का पप्पू’ करार दिया है।

    मैनपुरी जिला जेल में बंद बीजेपी नेता मैदान सिंह से मिलने पहुँचे साक्षी महाराज ने कहा , ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति के पप्पू हैं। वह बेकार में लगातार उत्तर प्रदेश का चक्कर काट रहें हैं। उनको राजनीति में पारंगत होने में अभी काफी समय लगेगा।’

    इसके अलावा उन्होंने कहा , ‘ मैं राहुल गांधी को हिन्दू नहीं मानता। वह जब हिन्दू ही नहीं हैं तो उन्हें हिंदुस्तान और भारतीय सेना दे कैसे प्यार हो सकता है।’ उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद राम मंदिर का भव्यता से निर्माण होगा।

    सपा सरकार की विकास योजनायें सब बसपा की देन है-मायावती

    लखनऊ :- लखनऊ में आयोजित रैली में भारी संख्या में आए अपने समर्थकों को देखकर मायावती ने प्रदेश की सपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सपा सरकार की विकास को योजनाओं को बसपा की देन तो बताया ही साथ ही यह भी कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे, दादरी व बुलंदशहर में रेप की घटना सपा सरकार की ही देन है।

    इसके अलावा मायावती ने दोबारा सत्ता में आने पर युवाओं को स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाली सपा सरकार को जवाब देते हुए  घोषणा की है कि बसपा की सरकार आने पर वह लैपटॉप स्मार्ट फोन देने की जगह लोगों की नगद देकर मदद करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि इस बार सत्ता में आने पर वह स्मारक व संग्रहालय नहीं बनावाएंगी।

    सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा  प्रदेश की वर्तमान सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है, सांप्रदायिक वारदातें हो रही हैं लेकिन सरकार उन योजनाओं के प्रचार प्रसार में धन खर्च कर रही है जो कि बसपा सरकार में शुरू करवाई गई थीं।

    मायावती ने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, लखनऊ मेट्रो के लिए सबसे पहले प्रयास बसपा ने ही शुरू किया था।

    उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और कांग्रेस पर भी जम कर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे किए थे। उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया है। और वहीं, कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने दलितों की उपेक्षा की।

    SSC में 5134 पदों की वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन…

    उत्तर प्रदेश:-हर बार की तरह इस बार इस बार भी  SSC स्टाफ सलेक्शन कमीशन में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है। 

     उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा पास होना। इच्छुक उम्‍मीदवार 07 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 साल से 27 साल तक मांगी गई है।

    इस बार SSC ने कुल 5134 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग (छंटनी) असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क और कोर्ट क्लर्क आदि पदों के लिए निकली है। 

    इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाईट के जरिए आवेदन कर सकते है।