अखिलेश यादव अकेले ही करेंगे “समाजवादी विकास रथ यात्रा”…

लखनऊ :- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के ‘यूपी किसान बेहाल यात्रा’ के बाद अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ‘समाजवादी विकास यात्रा’ निकालने का अंतिम फैसला ले चुके हैं।
दरअसल पारिवारिक सियासी लड़ाई माजवादी पार्टी में कम होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है, कभी चाचा भतीजा , तो कभी किस्सा कुर्सी का तो कभी यूपी में सीएम  का चेहरा के लिए इन सब से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बौखलाए हुए है जिससे उन्होंने  रजत जयंती समारोह से दो दिन पहले 3 नवंबर से ‘विकास से विजय की ओर समाजवादी विकास रथ यात्रा’ शुरू करने का बुधवार को अचानक ऐलान कर दिया।

अखिलेश की विकास यात्रा की घोषणा एकला चलो अभियान के रूप में देखी जा रही है। काबिलेगौर है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि वह किसी का इंतजार नहीं करेंगे और अकेले ही चुनाव प्रचार पर निकलेंगे, और ठीक वही होता नज़र आ रहा है, दरअसल अटकलें तो ये भी लगायी जा रही हैं की  5 नवंबर को होने वाले रजत जयंती कार्यक्रम से अखिलेश यादव किनारा ले सकतें है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को पत्र भेज कर इसकी सूचना दे दी है। साथ ही इसे मीडिया को भी जारी कर दिया गया।

 

चुनाव से पहले होगा राम मंदिर का निर्माण :- सुब्रमण्यम स्वामी

इलाहाबाद:- रविवार को इंडिया पॉलिटीकल सेंटर की ओर से आयोजित एक दिवसीय कॉनक्लेव में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा  कि अगर सबकुछ उनकी योजना अनुसार चला तो राम मन्दिर का निर्माण शीघ्र होगा।  उन्होंने कहा कि भाजपा अगर अपने राम मन्दिर मुद्दे पर काम नहीं करेगी तो आने वाले समय में इसका असर उप्र चुनाव में दिखाई देगा। इतिहास गवाह है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी विकास के मुद्दे पर आज तक चुनाव नहीं जीती।

देखें विडियो –

 

 

 

 

डॉ स्वामी ने  कहा की विशेष वेंच गठित कर इस मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक नवम्बर को वह याचिका डालेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसम्बर तक कोर्ट का फैसला राम मन्दिर के पक्ष में आ जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए ट्रंप….

अंतर्राष्ट्रीय:- अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए है, और मोदी को महान व्यक्ति मानतें है।

ट्रंप ने कहा ‘वह भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम करने की दिशा में सोच रहें है। मोदी भारत की अर्थव्यवस्था व नौकरशाही के सुधार की दिशा में ऊर्जावान ढंग से काम कर रहें हैं।

वे महान व्यक्ति हैं। भारत की सालाना ग्रोथ 7 रही है। या शानदार है। अमेरिका को इस ग्रोथ को हासिल करने के लिए मेहनत करनी होगी।

गौरतलब है अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने पहली बार किसी भारतीय-अमेरिकी इवेंट में हिस्सा लिया, और भारत के लोगों और देश को शानदार बताया।

इसके अलावा ट्रंप ने कहा ” मैं भारतियों और हिंदुओं का बेहद सम्मान करता हूँ। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका का स्वाभाविक साझीदार भी। हम मुफ्त व्यापार का समर्थन करतें है। हम भारतीयों के साथ अच्छे व्यापारिक करार करेंगे।

जानिए किन-किन मुद्दों पर हुआ रूस के साथ करार…??

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम रक्षा सौदों पर समझौते हुए।

 

इस मुलाकात के बाद साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हुई। रूस हमारा पुराना दोस्त है। एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है। भारत और रूस के बीच अनूठी दोस्ती है। मैंने और राष्ट्रपति पुतिन ने विस्तार से सभी मुद्दों पर बात की। आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और रूस साथ हैं। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और मैं आतंकवाद और उसे समर्थन देने वालों से निपटने के मामले में कतई बर्दाश्त नहीं करने पर सहमत हुए हैं।

 

दोनों देशों के बीच हुए ये अहम समझौतों…

  • एस-400 एयर डिफें खरीदने पर मुहर लगी।

  • मेक इन इंडिया प्रोग्राम को रूस ने सपोर्ट करने का फैसला लिया है।

  •  इसके तहत कामोव हेलिकॉप्टर का संयुक्त उत्पादन भारत में होगा।

  • भारत और रूस ने गैस पाइपलाइन बिछाने की स्टडी कराने संबंधी समझौते पर भी दस्तखत किए हैं।

  • इसके अलावा ISRO और रूसी स्पेस एजेंसी के बीच समझौता हुआ है।

  • रूसी राष्ट्रपति ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का साथ देने का एलान किया है।

  • आतंकवाद पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर दोनों देशों ने सहमति जताई है।

  • हरियाणा, आंध्र प्रदेश में स्मार्ट सिटी बनाने पर भी दोनों देशों के बीच करार हुआ है।

  • जहाज निर्माण को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ।

  • परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा हु

 

 

ये रक्षा सौदे ऐसे माहौल में हो रहे हैं जब उरी में सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के साथ रूस के पहले संयुक्त सैनिक अभ्यास की खबरें आई थीं। हालांकि, भारतीय अधिकारियों को भरोसा है कि पाकिस्तान के साथ संयुक्त सैनिक अभ्यास के बावजूद नई दिल्ली और मॉस्को के बीच पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता कम नहीं हुई है।

वाराणसी:- जय गुरुदेव के कार्यक्रम भगदड़ से 23 की मौत 50 से अधिक घायल …

वाराणसी:-डोमरी गांव स्थित गंगा किनारे लगने वाला जय गुरुदेव का दो दिवसीय जागरूकता शिविर में शनिवार को भगदड़ मच गई। इस घटना में 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 50 लोग घायल हैं।

jai-gurudev-pankaj-baba_1476529050

भगदड़ का कारण राजघाट पुल पर भीड़ का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है,  3000 लोगो के लिए ली गयी जगह 80000 जनता आ पहुचीं , इसकी जाँच के लिए प्रशासन जुट गयी है।

इस समागम में शामिल होने के लिए वाराणसी और आसपास के इलाको से लाखो की तादाद में जय गुरुदेव के अनुआयी  पहुंचे।।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के दुआ की है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से बात की है और उन्हें प्रभावित लोगों को हर संभंव मदद दिए जाने को सुनिश्चित करने को कहा है।

jai-gurudev-pankaj-baba_1476528873

तो इस बार अखिलेश यादव नहीं होंगे यूपी में CM का चेहरा ….

लखनऊ:-लखनऊ में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपने परिवार में किसी तरह के विवाद को ख़ारिज करते हुए कहा कि उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से कोई विवाद नहीं है और आगे भी नहीं होगा। उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव के अपना नाम खुद रखने के बयान पर मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश के अलावा परिवार में कई सदस्यों ने अपने नाम खुद रखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री के लिए चेहरे का चयन किया जाएगा। मुलायम ने कहा, “चुनाव के बाद विधायक दल मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पर कोई फैसला लेंगे।”

 

गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक अंग्रेज़ी अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा था कि वह बिना किसी का इंतज़ार किए चुनाव अभियान शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि बचपन में उन्हें नाम खुद रखना पड़ा था, ठीक वैसे ही अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत बिना किसी का इंतज़ार किए करेंगे। अखिलेश ने यह भी कहा कि उन्हें कुछ समय के लिए किनारे किया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता। राज्य के लोगों को उनपर भरोसा है और वे दोबारा सत्ता में वापसी करेंगे। 

हम एक दुसरे पर क्यों चिल्ल्तातें हैं ..??

एक सन्यासी अपने शिष्यों के साथ गंगा नदी के तट पर नहाने पहुंचे। वहां एक ही परिवार के कुछ लोग अचानक आपस में बात करते-करते एक दूसरे पर क्रोधित हो उठे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। सन्यासी यह देख तुरंत पलटा और अपने शिष्यों से पुछा; क्रोध में लोग एक दूसरे पर चिल्लाते क्यों हैं?शिष्य कुछ देर सोचते रहे, उनमें से एक ने उत्तर दिया, क्योंकि हम क्रोध में शांति खो देते हैं इसलिए।

सन्यासी ने कहा, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति हमारे सामने ही खड़ा है तो भला उस पर चिल्लाने की क्या ज़रुरत है। जो कहना है वो आप धीमी आवाज़ में भी कह सकते हैं। सन्यासी ने पुनः प्रश्न किया, इसपर कुछ और शिष्यों ने भी उत्तर देने का प्रयास किया लेकिन बाकी लोग संतुष्ट नहीं हुए।

अंततः सन्यासी ने समझाया, जब दो लोग आपस में नाराज होते हैं तो उनके दिल एक दूसरे से बहुत दूर हो जाते हैं। इस अवस्था में वे एक दूसरे को बिना चिल्लाये नहीं सुन सकते। उन्होंने बताया कि वे जितना अधिक क्रोधित होंगे उनके बीच की दूरी उतनी ही अधिक हो जाएगी और उन्हें उतनी ही तेजी से चिल्लाना पड़ेगा।

क्या होता है जब दो लोग प्रेम में होते हैं? तब वे चिल्लाते नहीं बल्कि धीरे-धीरे बात करते हैं, क्योंकि उनके दिल करीब होते हैं। उनके बीच की दूरी नाम मात्र की रह जाती है। सन्यासी ने बोलना जारी रखा और जब वे एक दूसरे को हद से भी अधिक चाहने लगते हैं, तो क्या होता है? तब वे बोलते भी नहीं, वे सिर्फ एक दूसरे की तरफ देखते हैं और सामने वाले की बात समझ जाते हैं।

प्रिय शिष्यों, जब तुम किसी से बात करो तो ये ध्यान रखो कि तुम्हारे ह्रदय आपस में दूर न होने पाएं। तुम ऐसे शब्द मत बोलो, जिससे तुम्हारे बीच की दूरी बढ़े, नहीं तो एक समय ऐसा आएगा कि ये दूरी इतनी अधिक बढ़ जाएगी कि तुम्हे लौटने का रास्ता भी नहीं मिलेगा।

(साभार -लाइव हिंदुस्तान )

खाल सहित उखड़ गये लड़की के बाल, सेल्फी लेने के चक्कर में….

बाघपत:- सेल्‍फी के चक्‍कर में न जाने अब तक कितनों की जान गई लेकिन इसका शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  ऐसे  ही अब ये घटना भी तेज़ी से वायरल हो रहा जिसमे एक लड़की का  सेल्फी लेने के चक्कर में जान जाने से बची और उसके बाल खल सहित उखड़ गये, यह  घटना उत्तर प्रदेश के बाघपत ज‍िले में आयोजित एक मेले की है।

सेल्‍फी के कारण एक लड़की के साथ जो हुआ, उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और शायद इस वीडियो को देखने के बाद आप सेल्‍फी के चक्‍कर में अपनी जान से खिलवाड़ नहीं करेंगे।

 

https://youtu.be/oXQA_8ZPQ0I

 

दरअसल 16 साल की एक लड़की अपनी सहेली के साथ झूले में बैठकर सेल्‍फी ले रही थी। सेल्‍फी लेने वाली इस लड़की के बाल झूले में फंसकर लिपट गए और देखते ही देखते कुछ सेकंड में सिर के बाल खाल सहित उखड़ गए। वहीं इस हादसे में लड़की जान बहुत ही मुश्किल से बच पाई।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से फंसी लड़की को छुड़ाने की कोश‍िश की जा रही हैं। वहीं उसके दोस्‍त उसे हिम्‍मत देते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मु‍ताबिक इस लड़की को बचा लिया गया था और अस्‍पताल में उसका इलाज चल रहा है।

बड़ा सर्वे:-यूपी विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल, लेकिन CM के लिए मायावती पहली पसंद…

सर्वे:- इंडिया टूडे और एक्सिस पोल के द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार बीजेपी का कमल खिलता नज़र आ रहा है, यूपी विधानसभा चुनाव में BJP 170-183 सीट जीत सकती है। वहीं CM के लिए मायावती पहली पसंद है उनके खाते में 115-124 सीट आ सकती है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 94-103 सीटों पर जीत मिल सकती है। सर्वे के अनुसार शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री बनाने का लाभ कांग्रेस को मिलता नहीं दिख रहा है। कांग्रेस का दहाई के अंक में पहुंचने में भी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

यह सर्वे 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच कराया गया। 403 विधानसभा क्षेत्रों में 22,231 लोगों से राय ली गई।

  • पूर्वी क्षेत्र भजपा को सबसे ज्यादा फायदा 
  • सर्वे के अनुसार पूर्वी यूपी की अगर बात की जाए तो भाजपा 33 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है।  इस क्षेत्र में विधानसभा की 167 सीटें हैं। इस क्षेत्र में दूसरे नम्बर पर बसपा है जिसे 28 फीसदी सीट मिलने की बात कही जा रही है, और वहीँ  सपा को 22 फीसदी और कांग्रेस 5 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
  • पश्चिमी क्षेत्र में भी भाजपा की लहर
  • पश्चिमी यूपी में भी भाजपा की लहर दिख रही है, 136 सीटों में 31 फीसदी वोटों के साथ भाजपा बढ़त बना सकती है। वहीँ  बसपा और सपा को 27-27 फीसदी वोट मिल सकते हैं। जबकि कांग्रेस के पक्ष में चार फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
  • सपा मध्य क्षेत्र में आगे 
  • सपा को 81 सीटों में 29 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है जबकि दूसरे नम्बर पर उसकी प्रतिद्वंद्वी बसपा है जिसे सपा से एक फीसद कम यानी 28 फीसदी वोट मिल रहा है। कांग्रेस को यहां 6 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोटर दिख रहे हैं।
  • बुंदेलखंड में बसपा आगे
  • बुंदेलखंड में 34 फीसदी वोटों के साथ बसपा सबसे आगे है। भाजपा 32 फीसदी वोटों के साथ दूसरे और सपा 16 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर आ सकती है। कांग्रेस को 06 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट जा सकते हैं।
  • मायावती सीएम पद के लिए पहली पसंद (वोट प्रतिशत)
    मायावती: 31%
    अखिलेश: 27%
    राजनाथ सिंह: 18%
    योगी आदित्यनाथ: 14%
    प्रियंका वाड्रा: 02%
    शीला दीक्षित : 01%

    तो इस कारण से दीपा वापस कर रहीं सचिन की दी हुई बीएमडब्ल्यू कार ….

    दिल्ली:- भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को रियो ओलंपिक में कमाल की परफॉर्मेंस करने के लिए तोहफे में सचिन तेंदुलकर के द्वारा  बीएमडब्ल्यू कार मिली थी। लेकिन खबर अब ये आ रही कि दीपा कर्माकर ने ये कार लौटाने का फैसला किया है।

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दीपा ने ये कहकर कार लौटाने का फैसला किया है कि त्रिपुरा में उनके गृहनगर अगरतला में न तो इस कार लायक सड़कें हैं और ना ही कोई सर्विस सेंटर है। परिवार इसका खर्च भी उठाने की हालत में नहीं है।

    दीपा के कोच बिंशेश्वर नंदी ने बताया कि ये कार महंगी है और इसका मेंटीनेंट भी आसान नहीं। परिजनों से बात करने के बाद हमने ये कार नहीं लेने का फैसला किया है।

    गौरतलब है की सचिन तेंदुलकर ने 30 लाख रुपये की ये कार दीपा के अलावा बैडमिंटन में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु और कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को भी ऐसी ही कार रियो में कमाल की परफॉरमेंस करने के लिए तोहफे में दिया था ।।