यूपी में होगा महागठबंधन…

लखनऊ:- ​काफी दिनों से ये अटकलें लगाये जा रहे थे यूपी चुनाव में गठबंधन होगा या नहीं लेकिन अब ये साफ दिख रहा है कि महागठबंधन होना लगभग तय हो गया है।

दअरसल यूपी में कांग्रेस की चुनावी रणनीति का काम देख रहे प्रशांत किशोर ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक दोनों की मुलाकात कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लिए हुई. इससे पहले जदयू नेता केसी त्यागी की मौजूदगी में  शिवपाल यादव भी प्रशांत किशोर से मिल चुके हैं.

  • गौरतलब है की प्रशांत किशोर इससे पहले बिहार चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन कर नीतीश कुमार को चुनाव जीतवा चुके हैं. और इस बार भी उनकी यही कोशिश रहेगी की गठबंधन हो और चुनाव जीते।

आपको बता दें कि गठबंधन को लेकर अभी कोई अधिकारीक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन प्रशांत किशोर और मुलायम सिंह के मिलने के बाद अब ये साफ साफ लग रहा की गठबंधन होना लगभग तय हो गया है।

ये है कारण जिसके वजह से घेरे में आया सिमी आतंकवादी ‘एनकाउंटर’…

0

भोपाल:- रविवार को भोपाल के केंद्रीय कारागार से प्रतिबंधित संगठन सिमी के आठ कथित सदस्य जेल से फरार  हुए। उसके बाद सोमवार दोपहर को पुलिस ने जेल से करीब 15 किलोमीटर दूर एक गांव में सभी फरार आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिरा दिया। 

लेकिन उसके कुछ ही देर बाद से पुलिस के दावे पर सवाल उठने शुरू हो गए। कांग्रेस, सीपीएम, एआईएमआईएम जैसी पार्टियों ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।


किन कारणों से सवाल उठ रहा है, पूरा मामला क्या है आइये हम आपको बताते हैं।

  • 1-मुठभेड़ की खबर आने के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर होने लगे। एक वीडियो में पांच कैदी हाथ उठाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। लेकिन बाद में इन सभी को मुठभेड़ में मारा गया बताया गया। ऐसे ही एक दूसरे वीडियो में एक घायल कैदी को एक पुलिसवाला गोली मारता दिख रहा है। ऐसे ही एक तीसरे वीडियो जिसके कथित तौर पर किसी ग्रामीण ने बनाया है, एक पुलिसवाला एक कैदी के शव पर गोली चलाता दिख रहा है।
  • 2- घड़ी, जूते और बेल्ट- सभी कैदियों के मारे जाने के बाद मीडिया में जो तस्वीरें सामने आईं उनमें वो घड़ी, जूते और बेल्ट पहने दिख रहे हैं।  
  • 3- चम्मच और चाकू से बंदूक का मुकाबला- मध्य प्रदेश पुलिस और राज्य के गृह मंत्री ने दावा किया कि सभी कैदी जेल में खाने के लिए मलिने वाली प्लेटों और चम्मचों के सुरक्षा गार्ड का गला काटकर फरार हो गए। 
  • 4- आठों फरार कैदी एक ही वक्त एक ही जगह- पुलिस के मुठभेड़ के दावे पर सबसे ठोस सवाल यही है कि जेल से भागने के करीब सात-आठ घंटे बाद सभी कैदी महज 15 किलोमीटर दूर एक ही वक्त एक जगह क्यों मौजूद थे? 
  • 5- भोपाल केंद्रीय कारागार को राज्य की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है और वहां चौबीसों घंटे इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की व्यवस्था है। इन सबके बावजूद कैदी फरार होने कामयाब कैसे हुए..?

मायावती ने एक और प्रत्याशी को पार्टी से किया बाहर…जानिए अब किस पर गिरी गाज

समाचारUP:- ​यूपी विधान सभा चुनाव का प्रचार प्रसार अब जोरो पर है, ऐसे में सारे पार्टी अपनी रणनीति बनाकर हरसंभव प्रयास कर रही है

  • लेकिन वही बहुजन समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. पार्टी से निकाले जाने वाले यह बसपा नेता हैं नीरज मिश्रा, जिन्हें पटियाली सीट से बीएसपी ने अपना विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया था. 

इन्हें पार्टी से निकालने को लेकर कोई भी ठोस कारणों को पता नहीं चल पा रहा हैं. लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं को यह कहना नीरज कुछ दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इसलिए इन्हें बसपा मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती ने निर्देश के बाद पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया गया है.

क्या आपको पता है भारत में इस जगह पर दिवाली नहीं मनायी जाती..??

समाचारUP:- भारत त्योहारों का देश है। अगर हम समूचे भारत देश की बात करे तो यहाँ पर हर दिन कहीं न कहीं कोई न कोई त्यौहार मनाया ही जाता है। यह त्यौहार सामाजिक भी होते है कुछ ऐतिहासिक भी और कुछ पौराणिक भी । बहुत से ऐसे त्योहार होते है जो किसी-किसी जन-जाती के लोगो द्वारा ही मनाये जाते है । लेकिन भारतवर्ष में मनाये जाने वाले त्योहारों में एक त्यौहार दिवाली का भी है ।

  • जैसे फलों का राजा आम है और ऐसे ही अगर हम त्योहारों के राजा (King Of Festivals) की बात करें तो त्योहारों का राजा दिवाली का त्यौहार है ।

यह त्यौहार सिर्फ समूचे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है । दिवाली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसका हर एक बच्चे और बूढ़े को बेसब्री से इन्तजार रहता है ।

लेकिन क्या आपको पता है भारत में इस जगह पर दिवाली नहीं मनायी जाता और क्यों..??

जी हां केरल एक ऐसा जगह है जहाँ पर दिवाली नहीं मनायी जाती दरअसल, उत्तर भारत में रामायण के अनुसार जब प्रभु़ श्रीराम ने रावण को युद्ध में हराया. उसके बाद लक्ष्मण व सीता सहित लगभग 14 वर्ष बाद कार्तिक अमावस्या को अयोध्या वापस लौटे थे, इसलिए इस दिन दीपक और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। तब से दिवाली मनाए जाने लगी ।

लेकिन दूसरी तरफ केरल में दिवाली नहीं मनाई जाती। केरल में प्रचलित पौराणिक कहानियों के अनुसार यहां पर दिवाली के दिन यहां के राजा बालि की मृत्यु हुई थी। इसलिए यहां दिवाली पर कोई रौनक नहीं होती। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में दिवाली श्रीराम की वापसी का दिन नहीं बल्कि इस दिन श्रीकृष्ण ने नारकासुर का वध किया था। इस कारण दिवाली मनाई जाती है।

सैनिकों के लिये राहुल गांधी ने लिखा PM मोदी को पत्र:-आप भी पढ़िये

दिल्ली:- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने मोदी को सिर्फ बोलने के अलावा उस पर काम भी करने पर जोर दिया है।
राहुल गांधी ने सेना को लेकर सरकार के फैसलों पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि हमारे सैनिक देश के सैनिक 125 करोड़ देशवासियों की रक्षा में हर दिन अपने प्राणों को दांव पर लगाते हैं। ऐसे में सरकार को केवल शब्दों से ही नहीं बल्कि एक्शन से उन्हें और उनके परिवारों को भरोसा दिलाना चाहिए कि संकट की घटी में सरकार और पूरा देश उनके साथ है

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि मैं उस वक्त स्तब्ध रह गया जब पिछले कुछ हफ्तों में सरकार द्वारा एक्शन लेते हुए विकलांगता पेंशन को एक नए स्लैब सिस्टम में डाल दिया। जिससे विकलांग हुए सैनिकों की पेंशन में कटौती हो गई। वहीं सातवें वेतन आयोग से भी सैनिकों को निराश हाथ लगने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि वन रैंक वन पेंश पर सरकार द्वारा वाजिब कदम नहीं उठाए गए।

ऐसे में मजबूरी में हमारे भूतपूर्व सैनकों को सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश की रक्षा करते हुए अपने नुकसान को लेकर कोई क्लेम नहीं करने जा रहे हैं। ऐसे में यह सरकार का कर्तव्य बनता है कि उन्हें वन रैंक वन पेंशन, विकलांगता पेंशन और मुआवजा समेत सातवें वेतन आयोग को लेकर उचित लाभ दें। जिससे उनके घर और परिवार में भी दीवाली मन सके। अगर हम उन्हें और उनके परिवार को सहायता और सुरक्षा देंगे तब सैनिक सीमा पर बेफिक्र होकर दुश्मनों का मुकाबला कर सकेंगे

बड़ी खबर:- भारत में चीन माल के विरोध का असर, चीन मार्केट धराशायी…

बीजिंग:- भारत में हो रहें चीनी सामान बहिस्कार से चीन औंदे मुह गिर गया है, और अब उसे समझ में आ जायगा की भारत की ताकत क्या है। दो दिन पहले जो चीन भारत को धमकी दे रहा था, शायद उसे इसी बात का डर था जो आज हुआ है।

 

 

दरसल भारत में चीनी सामानों के बायकाट का असर ड्रैगन के मुद्रा पर भी देखा जा रहा है, चीन की मुद्रा युआन की केन्द्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छः  वर्षों के सबसे निचले स्तर तक पहुँच गयी है चाइना फोरेंन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक आन की केन्द्रिय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 122 आधार अंक घटकर 6.7858 हो गयी है।

डॉलर के मुकाबले युआन का  केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतर बैंक बाज़ार खुलने से पहले बाज़ार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है

sensexchina

गौरतलब है की दो दिन पहले चीन बौखलाया हुआ था और धमकी दिए जा रहा था, बौखलाने का कारण और कुछ नहीं बल्कि भारत में जो चीनी सामन का विरोध हुआ, इसी का असर सीधे-सीधे  चीन के मुद्रा पर हुआ  यही कारण है जो चीन धमकाने और डराने की कोशिश कर रहा था ।।

(IANS)

265+ का लक्ष्य लेकर भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकालने का किया ऐलान…

चुनावी बिगुल:- पहले कांग्रेस फिर सपा और अब भाजपा भी यूपी में सत्ता हासिल करने के लिए 265+ का लक्ष्य लेकर चल रही परिवर्तन यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है

भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड और वाराणसी से एक साथ चुनावी बिगुल फूंक दिया है। मिशन को धार देने का काम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह परिवर्तन यात्राएं निकाल कर करने वाले हैं

परिवर्तन यात्राओं की शुरूआत 5 नवंबर को सहारनपुर, छह नवंबर को झांसी, 8 नवंबर को सोनभद्र और 9 नवंबर को बलिया से अमित शाह करेंगे। यात्रा का समापन 24 नवंबर को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा। परिवर्तन यात्रा की रूपरेखा पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में तय की गई।

यश भारती सम्मान लेने रिक्शे से पहुँचा एक करोड़पति…जानिये कौन है ये करोड़पति??

Lucknow:- ​आश्चर्य जरूर होगा लेकिन यही सच है, एक करोड़पति आदमी रिक्शा से यश भारती अवार्ड लेने पहुँचा।

दरअसल ये कोई और नहीं Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा है जिन्होंने  गुरुवार को लखनऊ में ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद रिक्शे में सवार होकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे।

और इसकी जानकारी खुद अखिलेश यादव ने यह  अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है, ‘ट्रैफिक जाम की वजह से Paytm के सीईओ विजय शेखर शर्मा को साइकिल रिक्शा से यहां आना पड़ा। लखनऊ मेट्रो लखनऊ में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगी’ 

गौरतलब है कि शर्मा गुरुवार को लखनऊ में राज्य सरकार का अवार्ड यश भारती लेने के लिए आए थे। 

जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साहित्य, फिल्म, विज्ञान, पत्रकारिता, संस्कृति, संगीत, नाटक, खेल, सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 73 हस्तियों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया। ये पुरस्कार साहित्य, समाजसेवा, चिकित्सा, फिल्म, विज्ञान, पत्रकारिता, हस्तशिल्प, संस्कृति, शिक्षण, संगीत, नाटक, खेल, उद्योग और ज्योतिष क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली हस्तियों को दिया जाता है 

धनतेरस पर इन चीजों को खरीदने से पड़ सकता है दुष्प्रभाव

धनतेरस– धनतेरस पर कुछ न कुछ खरीदना शुभ माना जाता है। धनतेरस का दिन धनवंतरि भगवान को समर्पित है, इसलिए इस दिन का खास महत्व है। आइए जानें, कि इस दिन क्या खरीदना शुभ है और क्या खरीदना शुभ नहीं है…

 

नहीं खरीदना चाहिए ये सामान

  • सामान्यतः धनतेरस और दीपावली पर स्टील के बर्तन खरीदने की परंपरा है जो उचित नहीं है। स्टील लोहे का दूसरा रूप है। इसकी जगह तांबा, पीतल, कांसा या अन्य धातु के बर्तन खरीद सकते हैं।
  • धनतेरस के दिन गाड़ी के दिन पैसे न दें। अगर आप धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो एक दिन पहले ही पूर्ण भुगतान कर दें।
  • गाड़ी राहू काल में घर में न लाएं।

इन सामानों को धनतेरस के पहले ही खरीद लें

  • तेल या तेल की वस्तुएं वैसे तो खरीदना वर्जित है। प्रयास करें कि इसे एक-दो दिन पहले ही खरीद लें।
  • काले रंग की वस्तुएं न खरीदने का प्रयास करें जब तक यह अनिवार्य न हो। संपत्ति खरीदना शुभ है।
  • उपहार देने की वस्तुएं पहले ही खरीद कर रख लें। संभव हो तो उपहार धनतेरस या दिवाली से एक दिन पहले ही भिजवा दें।

 

धनतेरस

  • ये खरीदना शुभ होता है

  • गाड़ी के अंदर चांदी का एक सिक्का, लोहे छोड़कर किसी भी धातु के गणपति, लक्ष्मी व हनुमान (चांदी के हों तो सर्वश्रेष्ठ) की प्रतिमा स्थापित करके ही घर लाएं।
  • प्रयास करें कि शोरूम मालिक ही उपहार स्वरूप सामग्री आपको गाड़ी के साथ प्रदान करें।
  • इस दिन कमलगट्टे की माला खरीदना शुभ है। कपड़े खरीद सकते हैं। सफेद व लाल रंग के कपड़े शुभ हैं।
  • स्वर्ण व चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ है पर सोना या चांदी शुद्ध होनी चाहिए। अन्यथा शुद्ध सोने या चांदी के बिस्किट खरीदे जा सकते हैं।

ये भी खरीदना होता है शुभ

  • धनतेरस के दिन घर में दक्षिणवर्ती शंख लाना अति शुभ है। इसे लक्ष्मी के परिवार का ही सदस्य माना जाता है।
  • धनतेरस पर प्राणप्रतिष्ठित रसराज पारद श्री यंत्रम घर में लाना सर्वोत्तम है।
  • लक्ष्मीपूजन के समय इसे लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष रखने से धनप्राप्ति के नवीन अवसर प्राप्त होते हैं।
  • सफेद व लाल रंग की वस्तुएं लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं।
  • धार्मिक साहित्य और रूद्राक्ष की या अन्य प्रकार की मालाएं खरीदना अति शुभ है।
  • विद्यार्जन के साहित्य और स्टेशनरी खरीदना शुभ है।

 

लालू यादव ने किया हेमा मालिनी को प्रोपोज़..

पटना:- कहा गया है उम्र कितना भी हो जाये लेकिन दिल दिल तो बच्चा ही होता है, कुछ ऐसा ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सबके सामने बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी से अपने प्यार का इजहार करके दिखा दिया की हमारा दिल भी बूढ़ा नहीं हुआ है. 

दरअसल पटना में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में इसका खुलासा किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लालू ने मंच पर मुस्कुराते हुए कहा कि, ‘उन्हें हेमा से बहुत प्यार है’.

गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार सरकार के आर्ट एवं कल्चर विभाग के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे हेमा मालिनी के डांस ग्रुप को बुलाया गया. हेमा का डांस देखने के लिए लालू प्रसाद भी आए थें. 

इस कार्यक्रम में लालू ने हेमा की अपने स्टाइल में तारीफ की. लालू ने माइक संभाला तो लगे हेमा मालिनी की तारीफ करने. कहा- हमें आपसे और आपकी कला से इतना प्रेम है… कि हमने अपनी बेटी का नाम हेमा रख दिया.

लालू के इस विशेष अंदाज में की गई तारीफ से पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा. हेमा भी मुस्कुराईं. फिर क्या था लालू अपने ठेठ अंदाज में आ गए. आगे लालू प्रसाद ने कहा कि देश और दुनिया में लोग हेमा जी को उनकी फिल्मों से जानते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि बिहार नहीं जाना, वहां पनडुब्बा रहता है. लेकिन हेमा जी ने पटना आकर इस भ्रम को तोड़ दिया है. इस कार्यक्रम में लालू के साथ उनके बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे.