दलित महिलाओं के लिए ये क्या बोल गए कांग्रेसी नेता राजाराम…

कानपुर:- ​जहाँ एक तरफ कांग्रेस पार्टी को वापस चुनावी मैदान में राहुल गांधी फिर से वही मेन फेम में लाने की कोशिश कर रहें हैं वहीं दूसरी अाेर उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता अाैर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम पाल ने दलित महिलाअाें के लिए विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है

दअरसल नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लेने के विरोध में गुरुवार को कानपुर के बड़े चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर रहे पूर्व सांसद राजाराम पाल की जुबान फिसल गई। मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में दलित महिलाओं से भेदभाव नहीं किया जाता है। इन महिलाओं को हमारे घर के अंदर ही नहीं, बेडरूम तक आने की इजाजत है। यहां ऐसी कोई महिला नहीं है, जो हमारे बेडरूम तक न आई हो।

  • जैसे ही साेशल मीडिया पर वायरल हुअा राजाराम पाल का विवादित बयान वैसे ही विपक्षी पार्टियों कांग्रेस काे अाड़े हाथाें लेना शुरू कर दिया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने राजाराम पाल के इस बयान काे कांग्रेस की कुंठित मानसिकता बताई। उन्हाेंने मांग किया की अगर पूर्व सांसद के इस बयान पर राहुल गांधी जवाब दें। साथ में राजाराम पाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर उन्हें भेज भिजवाएं।

NDTV चैनल पर लगा बैन…

दिल्ली:- ​पत्रकारिता के इतिहास में यह पहली घटना है जब किसी सरकार ने किसी चैनल को प्रतिबंधित किया है.

  • दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से गठित कई मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने आज सुझाव दिया है कि एनडीटीवी पर एक दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। 

    चैनल पर प्रतिबन्ध लगाने का कारण आउटलुक अंग्रेजी की वेबसाइट के अनुसार मंत्रालय प्रतिनिधियों की ​समिति ने इसलिए लिया है कि चैनल ने पठानकोट हमला मामले में देश विरोधी रिपोर्टिंग की थी।

    समिति में शामिल मंत्रालय प्रतिनिधियों के मुताबिक चैनल द्वारा की गयी रिपोर्टिंग से देश सुरक्षा और संप्रभुता खतरे में पड़ी 



    एनडीटीवी अधिकारियों ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से मनाही की है. चैनल 9 नवम्बर को  दिन भर प्रसारित नहीं होगा।  

    कांग्रेस सपा गठबंधन को लेकर राज बब्बर का बड़ा बयान…

    दिल्ली:कांग्रेस की चुनावी रणनीति का काम देख रहे प्रशांत किशोर और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद ये बात हर एक के जुबान पर आ गया था कि महागठबंधन होना लगभग तय है।

    • लेकिन आज राजबब्बर ने साफ साफ इंकार कर दिया है कि समाजवादी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होने वाला

    उन्होंने प्रशांत किशोर पर गुस्सा करते हुए कहा प्रशांत को ऐसा कोई काम नहीं सौंपा गया,कांग्रेस  अपने आप में महागठबंधन है,गठबंधन की जरूरत नही

    उन्होंने कहा कोई बाहरी कैसे तय कर सकता है कांग्रेस की रणनीति, प्रशांत किशोर को जो काम दिया गया है वो वही करें,गठबंधन को लेकर न  मुझे जानकारी न प्रभारी को।

    इसके अलावा उन्होंने साफ कर दिया है कि सपा के रजत जयंती समारोह में कांग्रेस नहीं शामिल होगी।।

    पाकिस्तान के लिए ये क्या कह दिये मुलायम सिंह यादव…

    लखनऊ:- जहाँ एक तरफ जंग का पूरा माहौल बना है, और पाकिस्तान से बदला लेने के लिए पूरा देश कह रहा है, ऐसे में आज मुलायम सिंह यादव ने इन सबके विपरीत बात कर दी है।


    पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का कहना है कि वो पाकिस्तान के साथ जंग नहीं चाहते। जंग होने पर जवानों की जान जाती है।

    गौरतलब है कि समाजवादी परिवार में घमासान को दरकिनार करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी अखिलेश यादव के विकास से विजय की ओर रथ को रवाना करने पहुंचे थे वहाँ पर रथ को हरी झंडी देने से पहले अपने भाषण में पाकिस्तान से जंग न करने की सलाह दी

    मुन्नवर राणा ने एक बार फिर इंटोरलेन्स का मुद्दा उठाया, जानिये क्या कहा..??

    समाचार:- कुछ दिन पहले इंटोरलेन्स के मुद्दे पर सम्मान वापसी करने वाले मुनव्वर राणा ने एक बार फिर इन्टॉलरेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत में अब भी असहिष्णुता का माहौल बरकरार है। 

    दरअसल शायर मुनव्वर राणा ने भोपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा, एनकाउंटर फर्जी है। मुठभेड़ में जब तक 5-10 पुलिसवाले और 15-20 लोग न मारे जाएं, तब तक एनकाउंटर कैसा

    • गौरतलब है भोपाल में दिवाली की रात जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों को एक पहाड़ पर घेर कर पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया था। 

    इसके बाद सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बोलते हुए राणा ने कहा, सेना के जवान हमेशा अच्छा काम करते है। सर्जिकल स्ट्राइक को मोदी साहब कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ा रहे हमारी सेना बेहतर काम करना जानती है। राजनीती नहीं होनी चाहिए। 

    जानिये क्या है अर्नब गोस्वामी के चैनल छोड़ने का कारण..??

    0

    दिल्ली:- अपने तेज़ तर्रार आवाज से मशहूर एंकर अर्नब गोस्वामी अब टाइम्स नाउ के प्राइम टाइम में नहीं दिखेंगे

    दरअसल टाइम्‍स नाऊ और ईटी नाऊ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्‍वामी ने टाइम्‍स ग्रुप छोड़ने का एलान कर दिया है। 

    आपको बता दें कि अर्नब अपना एक शो लाते थे, न्‍यूजआवर जो पहली बार 2007 में नंबर वन प्राइम टाइम न्‍यूज शो बन पाया था। तब से लगातार यह शो चर्चित और विवादित रहा है। शो को अरनब पूरी तरह अपने हिसाब से चलाते रहे हैं और मेहमानों को अपनी मर्जी से ही बोलने का मौका देते रहे हैं। 

    क्या है कारण…??

    • दरअसल अर्नब का चैनल छोड़ने का कारण और कुछ नहीं बल्कि वो अब खुद का चैनल खोलने जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि अरनब पिछले छह महीने से दूसरे ग्रुप के साथ मिलकर नया टीवी चैनल लॉन्‍च करने और डिजिटल न्‍यूज पोर्टल लाने पर बात कर रहे थे।

    इसके अलावा अर्नब ने  टाइम्‍स ग्रुप की एडिटोरियल बैठक के दौरान कहा, ”स्‍वतंत्र मीडिया आने वाले समय में कामयाब होने वाला है। खेल अब शुरू हुआ है।” बताया जाता है कि मीटिंग के दौरान अरनब ने एक घंटे के अपने भाषण में कम से कम 15 बार ‘खेल अब शुरू हुआ है’ कहा। 


      

    अब दलित यात्रा निकालेगी कांग्रेस…

    लखनऊ:-किसान यात्रा, राहुल संदेश यात्रा के बाद कांग्रेस अब दलित यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा लगभग सभी जिलों तक पहुंचेगी। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने चार टीम गठित की है।

    • कांग्रेस दलित यात्रा को 11 नवंबर से निकालेगी। लगभग दो माह चलने वाली यह यात्रा हर जिले में पहुंचेगी, ये यात्रा दो महीने तक होगी।

    राजबब्‍बर के हाथों में प्रदेश की कमान

    दलित यात्रा के लिए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने चार टीम गठित की है। इसके अलावा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर तक 70 पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। जो पूरी यात्रा पर निगरानी रखेंगे। इन यात्राओं के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन प्रक्रिया पर भी निगरानी रखी जाएगी। आपको बता दें कि जब से राजबब्‍बर के हाथों में प्रदेश की कमान आई हैं तब से प्रदेश कार्यकर्ताआें में थोड़ा जोश जरूर आया है। खासकर वेस्‍ट यूपी में राजबब्‍बर की काफी पैठ भी है।

    सदमे में बसपा…

    दलित यात्रा से सबसे ज्यादा सदमे में बसपा पार्टी है, जिनका लगभग वोट दलित से रहता है । अगर कांग्रेस बसपा के दलित वोट में सेंधमारी कर लेता है तो बसपा को ये कोई सदमे से कम नहीं होगा।।

    यूपी में होगा महागठबंधन…

    लखनऊ:- ​काफी दिनों से ये अटकलें लगाये जा रहे थे यूपी चुनाव में गठबंधन होगा या नहीं लेकिन अब ये साफ दिख रहा है कि महागठबंधन होना लगभग तय हो गया है।

    दअरसल यूपी में कांग्रेस की चुनावी रणनीति का काम देख रहे प्रशांत किशोर ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक दोनों की मुलाकात कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लिए हुई. इससे पहले जदयू नेता केसी त्यागी की मौजूदगी में  शिवपाल यादव भी प्रशांत किशोर से मिल चुके हैं.

    • गौरतलब है की प्रशांत किशोर इससे पहले बिहार चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन कर नीतीश कुमार को चुनाव जीतवा चुके हैं. और इस बार भी उनकी यही कोशिश रहेगी की गठबंधन हो और चुनाव जीते।

    आपको बता दें कि गठबंधन को लेकर अभी कोई अधिकारीक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन प्रशांत किशोर और मुलायम सिंह के मिलने के बाद अब ये साफ साफ लग रहा की गठबंधन होना लगभग तय हो गया है।

    ये है कारण जिसके वजह से घेरे में आया सिमी आतंकवादी ‘एनकाउंटर’…

    0

    भोपाल:- रविवार को भोपाल के केंद्रीय कारागार से प्रतिबंधित संगठन सिमी के आठ कथित सदस्य जेल से फरार  हुए। उसके बाद सोमवार दोपहर को पुलिस ने जेल से करीब 15 किलोमीटर दूर एक गांव में सभी फरार आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिरा दिया। 

    लेकिन उसके कुछ ही देर बाद से पुलिस के दावे पर सवाल उठने शुरू हो गए। कांग्रेस, सीपीएम, एआईएमआईएम जैसी पार्टियों ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।


    किन कारणों से सवाल उठ रहा है, पूरा मामला क्या है आइये हम आपको बताते हैं।

    • 1-मुठभेड़ की खबर आने के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर होने लगे। एक वीडियो में पांच कैदी हाथ उठाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। लेकिन बाद में इन सभी को मुठभेड़ में मारा गया बताया गया। ऐसे ही एक दूसरे वीडियो में एक घायल कैदी को एक पुलिसवाला गोली मारता दिख रहा है। ऐसे ही एक तीसरे वीडियो जिसके कथित तौर पर किसी ग्रामीण ने बनाया है, एक पुलिसवाला एक कैदी के शव पर गोली चलाता दिख रहा है।
    • 2- घड़ी, जूते और बेल्ट- सभी कैदियों के मारे जाने के बाद मीडिया में जो तस्वीरें सामने आईं उनमें वो घड़ी, जूते और बेल्ट पहने दिख रहे हैं।  
    • 3- चम्मच और चाकू से बंदूक का मुकाबला- मध्य प्रदेश पुलिस और राज्य के गृह मंत्री ने दावा किया कि सभी कैदी जेल में खाने के लिए मलिने वाली प्लेटों और चम्मचों के सुरक्षा गार्ड का गला काटकर फरार हो गए। 
    • 4- आठों फरार कैदी एक ही वक्त एक ही जगह- पुलिस के मुठभेड़ के दावे पर सबसे ठोस सवाल यही है कि जेल से भागने के करीब सात-आठ घंटे बाद सभी कैदी महज 15 किलोमीटर दूर एक ही वक्त एक जगह क्यों मौजूद थे? 
    • 5- भोपाल केंद्रीय कारागार को राज्य की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है और वहां चौबीसों घंटे इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की व्यवस्था है। इन सबके बावजूद कैदी फरार होने कामयाब कैसे हुए..?

    मायावती ने एक और प्रत्याशी को पार्टी से किया बाहर…जानिए अब किस पर गिरी गाज

    समाचारUP:- ​यूपी विधान सभा चुनाव का प्रचार प्रसार अब जोरो पर है, ऐसे में सारे पार्टी अपनी रणनीति बनाकर हरसंभव प्रयास कर रही है

    • लेकिन वही बहुजन समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. पार्टी से निकाले जाने वाले यह बसपा नेता हैं नीरज मिश्रा, जिन्हें पटियाली सीट से बीएसपी ने अपना विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया था. 

    इन्हें पार्टी से निकालने को लेकर कोई भी ठोस कारणों को पता नहीं चल पा रहा हैं. लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं को यह कहना नीरज कुछ दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इसलिए इन्हें बसपा मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती ने निर्देश के बाद पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया गया है.