दिल्ली चुनाव: एग्जिट पोल में केजरीवाल की सरकार, बीजेपी ने बताया फेक

0
657
delhi election results in hindi

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान हो चुका है. जिसका परिणाम 11 फरवरी को आएगा. वहीं इससे पहले सभी 70 सीटों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है.

सभी न्यूज़ चैनल्स के पोल को मिलाकर पोल्स ऑफ़ पोल निकाला जाये तो आम आदमी पार्ट को 50-60, भारतीय जनता पार्टी को 10-20 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

delhi election news exit poll

मनोज तिवारी का पोल से विपरीत बयान

एग्जिट पोल आने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का बिलकुल अलग ही जवाब आया है. दरअसल,  मनोज तिवारी ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘मेरा ये ट्वीट सभी लोग सेव कर लीजिये, ‘ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail.. मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा.. भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे.’

वहीं मनोज तिवारी के इस ट्वीट के बाद अरविन्द केजरीवाल ने तुरंत सभी नेताओं के साथ बैठक की. जिसमें EVM की सुरक्षा को लेकर बात की गई.