दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान हो चुका है. जिसका परिणाम 11 फरवरी को आएगा. वहीं इससे पहले सभी 70 सीटों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है.
सभी न्यूज़ चैनल्स के पोल को मिलाकर पोल्स ऑफ़ पोल निकाला जाये तो आम आदमी पार्ट को 50-60, भारतीय जनता पार्टी को 10-20 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
मनोज तिवारी का पोल से विपरीत बयान
एग्जिट पोल आने के बाद दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का बिलकुल अलग ही जवाब आया है. दरअसल, मनोज तिवारी ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘मेरा ये ट्वीट सभी लोग सेव कर लीजिये, ‘ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail.. मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा.. भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे.’
ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail..
मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा..
भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे..🙏— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 8, 2020
वहीं मनोज तिवारी के इस ट्वीट के बाद अरविन्द केजरीवाल ने तुरंत सभी नेताओं के साथ बैठक की. जिसमें EVM की सुरक्षा को लेकर बात की गई.