प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम रक्षा सौदों पर समझौते हुए।
इस मुलाकात के बाद साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हुई। रूस हमारा पुराना दोस्त है। एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है। भारत और रूस के बीच अनूठी दोस्ती है। मैंने और राष्ट्रपति पुतिन ने विस्तार से सभी मुद्दों पर बात की। आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और रूस साथ हैं। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और मैं आतंकवाद और उसे समर्थन देने वालों से निपटने के मामले में कतई बर्दाश्त नहीं करने पर सहमत हुए हैं।
दोनों देशों के बीच हुए ये अहम समझौतों…
-
एस-400 एयर डिफेंस खरीदने पर मुहर लगी।
-
मेक इन इंडिया प्रोग्राम को रूस ने सपोर्ट करने का फैसला लिया है।
-
इसके तहत कामोव हेलिकॉप्टर का संयुक्त उत्पादन भारत में होगा।
-
भारत और रूस ने गैस पाइपलाइन बिछाने की स्टडी कराने संबंधी समझौते पर भी दस्तखत किए हैं।
-
इसके अलावा ISRO और रूसी स्पेस एजेंसी के बीच समझौता हुआ है।
-
रूसी राष्ट्रपति ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का साथ देने का एलान किया है।
-
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर दोनों देशों ने सहमति जताई है।
-
हरियाणा, आंध्र प्रदेश में स्मार्ट सिटी बनाने पर भी दोनों देशों के बीच करार हुआ है।
-
जहाज निर्माण को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ।
-
परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा हुई ।
ये रक्षा सौदे ऐसे माहौल में हो रहे हैं जब उरी में सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के साथ रूस के पहले संयुक्त सैनिक अभ्यास की खबरें आई थीं। हालांकि, भारतीय अधिकारियों को भरोसा है कि पाकिस्तान के साथ संयुक्त सैनिक अभ्यास के बावजूद नई दिल्ली और मॉस्को के बीच पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता कम नहीं हुई है।