Friday, March 29, 2024

इस दिवाली खरीदिए ये बेहतरीन फीचर्स और बजट वाले लैपटॉप

 Gadgets News -दिवाली का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में सभी कम्पनियां इस जद्दोजहद में लगी हुई रहती है कि सबसे ज्यादा ग्राहक उनके पास आएं। इस दौरान भारी छूट को लेकर भी कम्पनियों के बीच कॉम्पटिशन देखने को मिलता है। वहीं आज हम दिवाली ऑफर को देखते हुए आपको 5 ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन फीचर के साथ सस्ता और टिकाऊ भी है।

 

Dell Vostro 3558

  • इसमें 2।00 गीगाहट्‌र्ज के साथ Intel Core i3 5005U का प्रोसेसर लगा हुआ है,
  • ये 5th जनरेशन लैपटॉप है,
  • 4GB डीडीआर3 रैम 1600 Mhz,
  • इसमें 1TB 5400 SATA हार्ड ड्राइव भी मौजूद है,
  • 15.6-inch 1366×768 LED Backlit डिस्प्ले के साथ एक साल मैनूफैक्चर वारंटी भी मौजूद है।

Acer E5-573

  • इसमें Intel Core i3 5005U प्रोसेसर लगा हुआ है,
  • साथ ही 4 जीबी डीडीआर3 रैम दी गई है।
  • इसमें 1TB RPM हार्ड डिस्क लगी हुई है।
  • 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ इसमें Intel HD 5500 ग्राफिक कार्ड का यूज हुआ है।
  • वजन 2.5 किलो है।
  • यह डिवाइस DOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है।

HP 15-be014TU Laptop

  • विंडो 10 के साथ Intel Core i3 प्रोसेसर मौजूद है।
  • इसमें Intel Core i3 प्रोसेसर (6th Gen) दिया गया है।
  • इसमें 4GB RAM और 1TB हार्ड डिस्क लगी हुई है।
  • 64 bit विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • इसका 15.6 inch का डिस्प्ले भी है।

Dell Inspiron 5567 Laptop

  • इसमें Intel Core i3 प्रोसेसर (6th Gen) दिया गया है।
  • इसमें 15 महीनों के लिए Anti Virus दिया गया है।
  • 4 GB DDR4 RAM के साथ 1 TB हार्ड डिस्क लगी हुई है।
  • 15.6 इंच HD क्वालिटी के साथ Display भी दिया गया है।
  • Linux/Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है।

 Also Read-जियो फोन की शुरू हुई डिलीवरी, फोन ट्रैक करने के लिए अपनाएं ये तरीका

Lenovo G50-80

  • इसमें 1.9 गीगाहर्ट्स का Intel Core i3 प्रोसेसर मौजूद है।
  • 4जीबी डीडीआर3 RAM दी गई है।
  • इसमें 1TB हार्ड डिस्क लगी हुई है।
  • 15.6 इंच डिसप्ले के साथ इसमें Intel HD 4400 ग्राफिक कार्ड का यूज हुआ है।
  • यह डिवाइस ‘लाइनक्‍स’ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles