जौनपुर की इमरती को मिला GI टैग

Jaunpur Imarti : जौनपुर की इमरती को आखिरकार दो साल के अथक प्रयास से भौगोलिक संकेत (GI) टैग मिल गया। ब्रिटिश काल से बन रही इमरती को GI  मिलने से जौनपुर में खुशी की लहर है। नई पहचान से जौनपुर की मशहूर इमरती को देश और विदेश में विशेष स्थान प्राप्त होगा।

इमरती के अलावा काशी क्षेत्र के और नौ उत्पादकों को GI टैग

शनिवार को बनारस की ठंडई, शहनाई और तबला के साथ-साथ लाल पेड़ा, भरवां मिर्च और चिरईगांव का करौंदा भी GI tag मिल गया। अब बनारस के साथ-साथ यूपी, देश में सबसे ज्यादा GI उत्पाद वाला राज्य बन गया है। बनारस में जहां सबसे अधिक 32 उत्पाद GI हो गए हैं, तो राज्य में संख्या 69 तक पहुंच गई है।

करौंदा, karaunda gi tag
करौंदा

बनारस परिक्षेत्र में इन उत्पादकों को मिल चुका है GI Tag

बनारस परिक्षेत्र (आस-पास के जिलों) में कई उत्पादकों को GI टैग मिल चुका है। इनमें- बनारस ब्रोकेड्स और साड़ी, बनारसी लंगड़ा आम, हैंडमेड कारपेट ऑफ भदोही, रामनगरी भंटा, बनारसी गुलाबी मीनाकारी, बनारसी पान, वाराणसी वुडेन लेकरवियर एंड ट्वायज, आदमचीनी चावल, मिर्जापुर की हैंडमेड दरी, वाराणसी ग्लास बीड्स, निजामाबाद का ब्लैक पाटरी, मऊ साड़ी, बनारस का मेटल रिपोजी क्राफ्ट, गोरखपुर का टेराकोटा, गाजीपुर की वाल हैंगिंग, बनारसी ठंडई, वाराणसी साफ्ट स्टोन जाली वर्क, बनारसी तबला, चुनार का बलुआ पत्थर, बनारसी शहनाई, बनारस का लाल भरवा मिर्च, वाराणसी वुड कार्निंग।

क्या होता है GI टैग?

भौगोलिक संकेत (GI) टैग, एक ऐसा नाम या चिह्न है जिसका उपयोग उन विशेष उत्पादों पर किया जाता है जो किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान या मूल से संबंधित होते हैं। GI टैग यह सुनिश्चित करता है कि केवल अधिकृत उपयोगकर्त्ताओं या भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ही लोकप्रिय उत्पाद के नाम का उपयोग करने की अनुमति है।

आ गई मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्ट रिपोर्ट!

Samachar UP  माफिया मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम करीब 2.30 घंटे चक चला। प्राथमिक रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम हाउस से निकले चिकित्सकों ने बताया कि पोस्टमार्टम में एक पीजीआई लखनऊ, तीन बांदा जिला अस्पताल व एक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक समेत पांच सदस्यीय टीम शामिल रही। mukhtar ansari post mortem REPORT

मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी

मुख्तार अंसारी मौत मामले की न्यायिक जांच होगी। बांदा के CJM न्यायिक जांच करेंगे। न्यायिक हिरासत में हुई मौतों के विवादित मामलों में न्यायिक जांच कराना नियम है। मुख्तार का परिवार भी न्यायिक जांच की मांग कर रहा है। CJM को एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी।

MUKHTAR POSTMORTEM REPORT
MUKHTAR POSTMORTEM REPORT

भदोही में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

Bhadohi News :भदोही के अहिमनपुर क्रॉसिंग के पास रेलवे पटरी पर करीब 25 साल के युवक का शव मिला है। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग और खमरिया चौकी इंचार्ज राम लद्दन यादव अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे।

काफी खोजबीन और लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि यह शव बझइपुर खमरिया निवासी जय सिंह उर्फ गोलू सरोज का है।

करीब 2 महीने पहले युवक की पत्नी अपनी मायके चली गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं, पत्नी के वियोग में वह टेंशन में था, जिसके चलते युवक ने आत्महत्या की है। Bhadohi News

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Bihar Lekhpal Bharti : लेखपाल के 6 हजार पदों पर वैकेंसी

Bihar Lekhpal Bharti : बिहार के ग्राम पंचायतों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां की पंचायतों में लेखपाल सह आईटी सहायकों की 6570 पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। एप्लिकेशन फॉर्म की प्रोसेस 15 अप्रैल से शुरू होगी। ‌इन पदों में से 4270 पद पुरुष उम्मीदवार और 2300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

कैसे होगा होगा सेलेक्शन

बिहार सरकार में होने वाली भर्तियों में सेलेक्‍शन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्‍यम से किया जाएगा। अभ्‍यर्थियों का चयन कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा में पाए गए अंकों के आधार पर होगा। ये नियुक्तियां संविदा के आधार पर होगी।

किसके लिए कितने पद

कुल 6570 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 1643, ईबीसी के लिए 1643, एससी के लिए 1313, ओबीसी के 1183, ईडब्‍ल्‍यूएस के 657, एसटी के 131 पद हैं। इनमें भी अलग अलग वर्ग में महिलाओं के लिए भी पद आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर पास होना जरूरी है। जिन लोगों ने सीए इंटर किया हो, उन्हें वरीयता मिलेगी।

बिहार लेखपाल भर्ती (Bihar Lekhpal Bharti ) 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

1: आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाएं

2: बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024 पंजीकरण लिंक पर जाएं

3: क्लिक करने पर, आपको नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारी प्रदान करके खुद को पंजीकृत करना होगा।

4: एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरना शुरू करें।

5: आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।

6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और बिहार लेखपाल आईटी सहक 2024 फॉर्म जमा करें।

7: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें।

गांव में रहते हैं तो तुरंत डाउनलोड कर लें ये एप

Gram Panchayat Budget: एक समय था जब गांव में ठीक से काम नहीं होने पर सरपंच (प्रधान) से आप पूछते थे तो जवाब मिलता था कि बजट नहीं है क्या करें? या काम तो करवा ही देंगे, लेकिन पैसा ही नहीं मिल रहा है। अब ऐसे प्रधानों के लिए चिंताजनक खबर है। क्योंकि अब आप अपने घर पर बैठे अपने मोबाइल फोन से जान सकेंगे कि किस काम के लिए कितना पैसा आया है और कुल कितना बजट ग्राम पंचायत में आया है।

इतना ही नहीं आपकी ग्राम पंचायत में कोई सरकारी काम नहीं हो रहा है या किसी काम में आपको गड़बड़ी दिखती है तो ऐसे में अब आप अपनी ग्राम पंचायत के सारे काम, बजट, ग्राम पंचायत के बैंक खातों का बैलेंस तक चेक कर सकते हैं। यहां तक की इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। वो भी मिनटों में। Gram Panchayat Budget

दरअसल ये सब संभव है ‘मेरी पंचायत ऐप’ से। इसे खास तौर पर पंचायती राज मंत्रालय ने गांव से जुड़े लोगों के लिए तैयार किया है। मेरी पंचायत ऐप के जरिए किसी भी ग्राम पंचायत के काम और बजट की जानकारी ली जा सकती है। प्रधान के बैंक खातों का बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपनी या किसी दूसरी ग्राम पंचायत के पहले के कामों की भी जानकारी ले सकते हैं। किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के मोबाइल नंबर और ईमेल पूरा पता मालूम कर सकते हैं। इस एप से आप मिनटों में शिकायत भी कर सकते हैं।

कैसे चलाएं एप

  • इस एप को चलाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां ‘मेरी पंचायत ऐप’ सर्च करके डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड के बाद अपना क्षेत्र चुनें। इसके लिए Search By State & District पर क्लिक करें।
  • अब अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करके “Set My Panchayat” पर क्लिक करें
  • अब आपको चार अंको का एक MPIN बनाना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा। इसमें शिकायत के लिए Register Complaint और किसी बजट की जानकारी के लिए Punchayat Fund ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 

यूपी: प्रधान को पद से हटाने का तरीका

गांव प्रधान के पास कितना पैसा आया कैसे चेक करें?

NEET-PG परीक्षा की तारीख में बदलाव

NEET-PG EXAM : लोकसभा चुनाव का असर कई बड़ी परीक्षाओं पर पड़ा है। यही कारण है कि कई परीक्षाओं की तारीख बदल गई है। इस कड़ी में नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले सात जुलाई को होनी थी अब इसे 23 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि NEET PG के लिए पात्र बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख अपरिवर्तित रहेगी। यह तारीख 15 अगस्त है। आयोग ने यह भी बताया है कि परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। वहीं शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा। NEET-PG EXAM 2024 date postponed

NEET PG Exam date 2024 preponed
NEET PG Exam date 2024 preponed

इन परीक्षाओं की भी बदली तारीख

इस बीच, श्रेष्ठा नेट्स-2024 (SHRESHTA (NETS) की परीक्षा अब 11 मई, 2024 को होगी। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 12 मार्च, 2024 को सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया था कि भारत के कुछ राज्यों में चुनावों के कारण 24 मई, 2024 को परीक्षा होगी। चुनाव के कारण अब श्रेष्ठा 2024 परीक्षा 11 मई, 2024 को ही कराई जाएगी।

सपा की एक और लिस्ट जारी, इस सीट से प्रत्याशी चेंज

लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 6 नाम हैं। संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, पीलीभीत से पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद और घोसी से राजीव राय को टिकट दिया है।

वहीं गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से सपा ने कैंडिडेट बदल दिया है। यहां से राहुल अवाना को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह नागर को टिकट दिया था। सपा अब तक 46 प्रत्याशी का ऐलान कर चुकी है, जबकि एक सीट भदोही ममता बनर्जी की TMC को दी है। भदोही से ललितेश पति त्रिपाठी चुनावी मैदान में हैं। Loksabha Chunav

 

 

भदोही BREAKING: जिले में इन दवाओं की बिक्री पर लगी रोक

Bhadohi News : ज्ञानपुर आयुर्वेदिक दवाओं में भी जमकर मिलावट की जा रही है। जानी-मानी कंपनी की दवाएं भी प्रयोग लायक नहीं बची हैं। सैंपल फेल होने पर आयुर्वेद की चार दवाओं के बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

इसमें न्यू रिविल, बायना प्लस कैप्सूल, लिव-52 और विश्वास गुड हेल्थ आयुर्वेद दवाएं शामिल हैं। यह चारों दवाएं अधोमानक पाई गई। इसमें स्टेराइड एवं नकली दवाओं की मिलावट मिली।

निदेशक आयुर्वेद का पत्र आने पर क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम ने जिले में इसके बेचने पर रोक लगा दिया।

 

छात्र ने बोर्ड एग्जाम में लिखा- शादी टूट जाएगी, प्लीज सर, पास कर दीजीए

UP Board 10th 12th Result : यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद कांपियों की जांच शुरू हो गई है। अभी तक बिहार बोर्ड के बच्चों की तरफ से दिए गए जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहे थे। लेकिन अब यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के जवाब भी वायरल हो रहे हैं। बोर्ड एग्जाम की कॉपियां चेक करने वाले टीचरों को तरह-तरह के आंसर पढ़ने को मिल रहे हैं।

up board result latest update
up board result latest update

10वीं के एक छात्र ने भावुक संदेश लिखा, उसने लिखा कि मां बीमार रहती है, कड़ी मेहनत करके मुझे पढ़ा रही है, प्लीज सर मुझे पास कर देना, मेरे फेल होने का गम मेरी मां बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। वहीं एक 12 वीं की छात्रा ने लिखा कि मैं फेल नहीं होना चाहती, मेरे दादा बहुत बीमार हैं। अगर फेल हुई तो घर वाले मेरी शादी कर देंगे, मैं पढ़ना चाहती हूं।

कोई स्टूडेंट कॉपी में गाना लिखे हुए है तो कोई चुटकुले। वही कुछ स्टूडेंट्स अपनी सोशल मीडिया की ID लिखकर आये हैं। इसके अलावा तमाम बच्चे अपनी अपनी परेशानियां लिखकर पास करने का मैसेज लिखे हुए हैं। UP Board 10th 12th Result

इतना ही नहीं अलीगढ़ के रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं को जांचते समय 19 मार्च को पन्नों के बीच में 200 से लेकर 500 रुपये के नोट निकले

up board result 2024 latest update
up board result 2024 latest update

मानव भूगोल क्या है? लिखा- मोदी और नीतीश

इससे पहले बिहार की कुछ कॉपियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसी में से एक प्रश्न में मानव भूगोल के बारे में पूछा गया था। तो इसपर एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिख दिया था।

bihar board result
bihar board result

इसके अलावा एक केमिस्ट्री का सवाल जिसमें पूछा गया था कि ‘ओमीय और अनओमीय प्रतिरोध क्या होता है?’ जिसके जवाब में लिखा गया है कि प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन जब होता है तो जबरदस्त होता है, इसे ओमीय कहते हैं। छात्रा ने आगे लिखा कि जो मेरी कॉपी चेक करेगा, प्लीज, आप मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे। जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी। आप नहीं जानते कि मेरे सिर पर चोट लगने के चलते मैं ठीक ढ़ग से पढ़ नहीं पाई हूं।

bihar board result
bihar board result

यूपी में दिल दहला देने वाली घटना!

0

यूपी के बदायूं से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार देर शाम को एक सिरफिरे नाई जावेद ने छत पर खेल रहे बालक आयुष व उसके भाई अहान की हत्या कर दी। दोनों की गर्दन चाकू से काटी, सीने और पेट में ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। चीख सुनकर बालकों का तीसरा भाई पीयूष छत पर आया तो उसे भी घायल कर दिया।

आरोपी का एनकाउंटर

घटना के पूरे इलाके में बवाल मच गया। लोगों ने जावेद के दुकान में आग लगा दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया गया और इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें अपराधी की मौके पर मौत हो गई।

दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद बदायूं में तनाव व्‍याप्‍त हो गया और आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्‍साए लोगों ने जमकर हंगामा और जगह-जगह आगजनी की। घटना की गंभीरता को देखते हुए बदायूं में भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात किया गया।

बदांयू के डीएम मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने दोनों बच्‍चों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।