Friday, March 29, 2024

आखिर क्यों अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे ?

 

फ्रेंडशिप डे :-   हमारे जिंदगी के सबसे ख़ास पल वो होते हैं जिस पल में हमारे साथ कोई ख़ास हो. और अगर ये ख़ास हमारे दोस्त हों तो उस पल में चार चाँद लगने में देर नहीं लगती. सभी के जिंदगी में उनके दोस्तों की एक ख़ास जगह और अहमियत होती है. और अपने जिगरी दोस्तों को उनकी अहमियत जताने का सबसे अच्छा दिन होता है ” फ्रेंडशिप डे”.

इस दिन हम अपने दोस्तों को अलग तरह के कार्ड्स, गिफ्ट्स, चॉकलेट्स देकर या उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता कर उन्हें ख़ास होने का एहसास दिलाते हैं. पर, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर हम ये काम हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को ही क्यों करते हैं?  तो जानिये फ्रेंडशिप डे जैसे खास दिन का खास कारण-(ये भी पढ़ें:- ​इस रिपोर्ट के मुताबिक ” गंजापन ” है सफलता का राज़, पढ़िए पूरी खबर)

82 साल पुराना है फ्रेंडशिप डे

  • फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 के अगस्त महीने को हुई थी.
  • दरअसल, प्रथम विश्व युद्ध के बाद अलग- अलग देश आपस में लड़ने लगे थे.
  •  पूरी दुनिया में नफरत फ़ैल रही थी.
  • नफरत फैलना भी जायज़ था क्योंकि पुरे विश्व युद्ध में करीब 18 मिलियन लोगों की जान गयी थी और 23 मिलियन लोग घायल हुए थे.

नफरत था चरम-सीमा पर

  • इस युद्ध के कारण सभी देशों को काफी नुक्सान हुआ था. ( ये भी पढ़ें:- नीता अम्बानी के फ़ोन की कीमत जानकार होश उड़ जाएंगे आपके !)
  • जिस कारण एक देश दूसरे देशों से नफरत करने लगे थे.
  • इस फैलते नफरत को देख अमेरिका ने अलग-अलग देशों के साथ अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया था.
  • तभी से हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की प्रथा शुरू हुई.
  •  इस डे के लिए रविवार दिन का चुनाव करने के पीछे भी एक उद्देश्य था. वो यह कि रविवार को आधिकारिक छुट्टी होती है तो लोग आराम से इस दिन को अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकें.

( source-indiatimes)

Related Articles

1 COMMENT

  1. […] शिक्षा नौकरी:- अगर आप पुलिस भर्ती के आवेदन के लिए इच्छुक हैं  तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है,  दरअसल हाल ही में यूपी पुलिस 12वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। (ये भी पढ़ें:- आखिर क्यों अगस्त के पहले रविवार को मना…) […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles