Thursday, April 25, 2024

कालेधन के खिलाफ़ मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक, 500 और 1000 के नोट बंद:- पढ़िये ये महत्वपूर्ण बिंदु

नई दिल्ली:- कालाधन रखने वालों के लिये जोर का तमाचा लगा होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये को अचानक बंद करने का एलान कर दिया।
जानिये क्या कहा प्रधानमंत्री मोदी ये रही बिन्दुयें..
महत्वपूर्ण बिंदु कालाधन के खिलाफ…

  • -देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इसलिए बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं को कम समय में ज्यादा काम करना है।
  • -इस कारण 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे।
  • -31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र के साथ RBI में जमा कर सकते हैं पुराने नोट।
  • -बाकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पहले की तरह ही चलता रहेगा।
  • -अब 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा।
  • -सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है।
  • -अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी।
  • -सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशन पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट होगी।
  • -इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।
  • -11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
  • -11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Latest Articles